भिंड जिले के क्यारीपुरा गांव में एक भंडारे के बाद प्रसादी खाने से फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। घटना बीती शाम मंदिर में नव देवी विसर्जन के बाद आयोजित भंडारे की प्रसादी से जुड़ी है, जहां गांव के करीब 40-45 लोग बासी प्रसादी खाने से उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद बीमार पड़ गए। इनमें से 15-20 लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
अटेर विधानसभा के सुरपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्यारीपुरा गांव में फूप रोड स्थित माता के मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया गया था। सुबह बचे हुए प्रसाद को खाने के बाद कई ग्रामीणों को फूड प्वाइजनिंग की समस्या हुई। गंभीर हालत में भर्ती मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।
भिंड कलेक्टर पहुंचे जिला अस्पताल, लोगों का हालचाल जाना ।
घटना की जानकारी मिलते ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों का हालचाल जाना। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को क्यारीपुरा गांव भेजा, जो दवाइयों के साथ प्रभावित लोगों का इलाज कर रही है।
गांव के लोगों ने बताया कि भंडारे के बाद एक महिला की तबीयत शाम को ही बिगड़ गई थी, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि महिला पहले से ही हृदय रोगी थी, और उसकी मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग से जुड़ा है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है।
सिविल सर्जन आरके मिश्रा के अनुसार, अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है। गांव में तैनात स्वास्थ्य टीम मामूली रूप से बीमार लोगों का वहीं उपचार कर रही है।
इस घटना ने ग्रामीणों में चिंता पैदा कर दी है, और प्रशासन की ओर से स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL @NEWS GOOGLY ,और अधिक खबरों के लिए www.newsgoogly.com पढ़ते रहिए ।