भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार रात्रि भोपाल के तात्या टोपे नगर क्षेत्र में आमजन के बीच पहुंचकर सादगीपूर्ण अंदाज में फल खरीदे और ठेले वालों से बातचीत की। मुख्यमंत्री सिर्फ दो वाहनों के साथ बाजार पहुंचे और करीब 15 मिनट रुककर ई-पेमेंट के माध्यम से फल खरीदने के बाद अपने निवास लौट गए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फल विक्रेताओं से उनके व्यवसाय, आमदनी और बाजार की स्थिति को लेकर संवाद किया। साथ ही वहां मौजूद अन्य नागरिकों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ट्रैफिक सिग्नल पर सामान्य नागरिकों की तरह वाहन चालकों को निर्धारित समय तक रोकें और ग्रीन सिग्नल पर ही आगे बढ़ने दें, ताकि व्यवस्था में समानता बनी रहे।
मुख्यमंत्री का यह अचानक दौरा पूरी तरह सादगीपूर्ण रहा और इसमें किसी विशेष सुरक्षा घेरे या लाव-लश्कर का प्रदर्शन नहीं किया गया। डॉ. यादव का यह व्यवहारिक और जनसामान्य से जुड़ा रूप चर्चा का विषय बना हुआ है।