सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत में अध्यक्ष और सीईओ के बीच का विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। महिला जनपद अध्यक्ष माया पांडेय को धमकी देने वाले सीईओ ओपी अस्थाना को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधार के पास से की गई।
वायरल ऑडियो से सामने आया मामला
सीईओ ओपी अस्थाना का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वे अध्यक्ष माया पांडेय को धमकी भरे लहजे में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में अस्थाना कहते हैं –
“अगर दुश्मनी करनी है तो ठीक से करो, मेरी जिंदगी अगर बर्बाद करेंगे तो सामने वाले को मैं एकदम बर्बाद कर दूंगा… कहीं भी गोली चल सकती है।”
यह बात सुनने के बाद जनपद अध्यक्ष माया पांडेय ने एसपी मैहर, कलेक्टर मैहर और जिला पंचायत सीईओ सतना को लिखित शिकायत की थी।

गिरफ्तारी के वक्त पन्ना जा रहे थे सीईओ
सूत्रों के अनुसार, ओपी अस्थाना किसी कार्य से पन्ना जिले की ओर जा रहे थे, तभी पन्ना पुलिस ने उन्हें राजधार के पास से गिरफ्तार कर लिया। अस्थाना पहले पन्ना जिले के गुनौर जनपद में सीईओ पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।
दोनों के बीच लंबे समय से टकराव की खबरें!
बताया जा रहा है कि जनपद अध्यक्ष और सीईओ के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे, जो अब खुले टकराव में तब्दील हो गया है। फोन पर धमकी देने की घटना ने मामले को और गंभीर बना दिया।
प्रशासन सख्त, जांच जारी
इस मामले में प्रशासन की सख्ती साफ नजर आ रही है। संबंधित अधिकारियों ने सीईओ के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। अब देखना यह है कि वायरल ऑडियो और धमकी के इस मामले में आगे क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं।