केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों काजीरंगा नेशनल पार्क की हरियाली और वन्य जीवन का आनंद ले रहे हैं। मामा अकेले नहीं, बल्कि अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे और काजीरंगा की खूबसूरती में कुछ पल सुकून के बिताए।

शिवराज सिंह चौहान ने काजीरंगा की कुछ बेहद खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें वे हाथियों को कुछ खिला रहे हैं। एक तस्वीर में वे जंगल की पगडंडी पर मुस्कराते हुए खड़े हैं, तो दूसरी में हाथियों के बीच बिल्कुल सहज भाव से खड़े दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।
लोग कमेंट कर रहे हैं – “वाह मामा, आप तो नेचर लवर निकले!”
कुछ यूजर्स ने लिखा – “मामा का नया अंदाज़ – अब जंगल में भी अपनापन बांट रहे हैं!”

शिवराज ने एक पोस्ट में लिखा –
“काजीरंगा नेशनल पार्क प्रकृति का अद्भुत उपहार है। यहां के वन्य जीवन, हरियाली और शांति से मन आत्मिक सुकून से भर गया।”
उन्होंने वन दुर्गाओं (महिला वनरक्षकों) की भी सराहना की जो पूरी निष्ठा से जंगल की सुरक्षा कर रही हैं।
